महुआडांड़: नेतरहाट थाना पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर लंबे समय से फरार अभियुक्त के घर पर चिपकाए इश्तहार
नेतरहाट थाना पुलिस ने गुरुवार की दोपहर 12:00 बजे के करीब कांड संख्या 05/2012 के लंबे समय से फरार चल रहे हैं अभियुक्त अमरदीप पन्ना पिता जूनस पन्ना ग्राम टीमकीतार थाना नेतरहाट निवासी के घर पर चिपकाए इश्तहार। नेतरहाट थाना प्रभारी ने बताया कि यदि अभियुक्त निर्धारित समय अवधि में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो कुर्की जपती की कार्यवाही की जाएगी।