टोंक: मेहंदवास थाना क्षेत्र गादोपथ में मारपीट का मामला सामने आया, 12 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज
Tonk, Tonk | Nov 30, 2025 टोंक मेहंदवास थाना प्रभारी ने रविवार को बताया कि थाना क्षेत्र के गादोपथ निवासी पीड़ित कैलाश चंद यादव ने मारपीट के मामले को लेकर रिपोर्ट दी है।पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि छीतर,चतुर्भुज, रामकरण, रामावतार, सोनू ,राजेश, रामकेश, सोनू , संपति देवी, बदाम देवी, कर्मा देवी, एकता ने मिलकर मारपीट की है।