सिहोरा: सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गंजताल में चाकूबाजी, दो लोग घायल
सिहोरा थाना क्षेत्र के ग्राम गंजताल में शाम 7:30 बजे करीब चाकू बाजी की घटना सामने आई है। जिसमें दो लोगों पर अज्ञात आरोपियों ने चाकू बाजी की घटना को अंजाम दिया है। हासिल जानकारी के मुताबिक ग्राम गंजताल में मंगलवार शाम 7:30 बजे करीब संजय चौधरी पिता हर प्रसाद चौधरी उम्र32 वर्ष निवासी गंजताल एवं शेखर चौधरी उम्र 25 वर्ष को अज्ञात आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया।