थावे: गजाधर टोला गांव में रवि शंकर पूरी के दरवाजे से अज्ञात चोरों ने ट्रैक्टर और ट्रॉली चुराई, पुलिस जांच में जुटी
थावे थाना क्षेत्र के गजाधर टोला गांव से अज्ञात चोरो द्वारा दरवाज़े पर से ट्रैक्टर और ट्राली की चोरी ली गई।जिसको लेकर गजाधर टोला गांव के रवि शंकर पूरी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि रात में ट्रैक्टर और ट्राली दरवाज़े पर था। उसी रात को मेरा ट्रैक्टर और ट्राली को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ली गई है।जिसको लेकर रवि शंकर पूरी ने थाने में अज्ञात चोरो के विरुद्ध प्