इस्लामनगर अलीगंज: सोनखार गांव में बंद घर से डीजे मशीन, जेवरात और ₹10,000 नगद की चोरी
चंद्रदीप थाना क्षेत्र के सोनखार गांव में बीते रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर से लाखों की डीजे मशीन, जेवरात और दस हजार रुपये नगद की चोरी कर ली। उक्त जानकारी रविवार को 8 बजे दी गई। बताया गया कि गृहस्वामी उमेश रविदास के घर में उस समय केवल वृद्ध महिला मनोरमा देवी दुकान के पास सोई हुई थीं। घर का ताला टूटा देखा तो हक्का-बक्का रह गई।