भोपालगढ़: देवातड़ा ग्रामीण सेवा शिविर में बिजली समस्या का हल, कम वोल्टेज से मिलेगी राहत, संपत्ति कार्ड मिला
ग्राम पंचायत देवातड़ा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में ग्रामीणों की बिजली और संपत्ति संबंधी समस्याओं का समाधान किया गया। प्री-कैंप में मोहल्ले के ग्रामीणों ने कम वोल्टेज और पुरानी केबल की समस्या उठाई थी।शिविर प्रभारी तहसीलदार भोपालगढ़ रामनिवास गोदारा के निर्देश पर विद्युत विभाग ने तुरंत कार्रवाई की।गुरूवार शाम 5 बजे मिली जानकारी कि 40KV का नया ट्रांसफार्मर।