पाकुड़िया: पाकुडिया के गोदरोशोल मे तालाब में डूबने से किशोर की मौत, 24 घंटे बाद मिली शव #crime
Pakuria, Pakur | Oct 23, 2025 पाकुड़िया थाना क्षेत्र के गोदरोशोल में तालाब में डूबने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान लखीराम देहरी पुत्र धावाडंगाल, गोपीकांदर, जिला दुमका के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार लखीराम बुधवार को अपने रिश्तेदार के घर आया था और विद्यालय के पास स्थित तालाब में नहाने गया था। इसी दौरान गहरे पानी में डूब गया,शव 24 घंटे बाद गुरुवार 2 बजे बरामद हुई ।