श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा समिति के तत्वावधान में विश्वास जिनिंग परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन कथा वाचक शुभम् कृष्ण दुबे ने संस्कार और संस्कृति के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। व्यास पीठ से उन्होंने कहा कि संस्कार एवं संस्कृति हमारे जीवन मूल्यों का आधार हैं, लेकिन आज की पीढ़ी इनसे दूर होती जा रही है।