विद्युत ऊर्जा चोरी करने वालों के विरुद्ध राजापाकर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया है। जिसमें बखरी सुपायन वार्ड नंबर 12 कृष्णा देवी पति विशुनी राय वहीं बाकरपुर पंचायत में शांति देवी पिता मचछु लाल भगत पर विधि से सम्मत कार्रवाई के लिए राजापाकर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई गई है। यह जानकारी गुरुवार को शाम 5:00 बजे थाना अध्यक्ष गौरी शंकर बैठा ने दिया।