कुम्भलगढ़: कुम्भलगढ़ बेडच का नाका डेम को मिली तकनीकी मंजूरी, ₹14.85 करोड़ की परियोजना का रास्ता हुआ साफ
कुम्भलगढ़ बेडच का नाका डेम को तकनीकी मंजूरी: ₹14.85 करोड़ की परियोजना का रास्ता साफ। बेडच का नाका डेम के निर्माण के लिए जल संसाधन विभाग ने करीब ₹14.85 करोड़ की तकनीकी स्वीकृति जारी कर दी है।कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विभागीय और वित्तीय स्वीकृति पहले ही मिल चुकी थी। अब तकनीकी मंजूरी मिलने के बाद परियोजना का रास्ता साफ हो गया है।