गांगड़तलाई: फलवा गांव की विवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, हुई मौत
फलवा गांव की 29 वर्षीय संदिग्ध रेखा पत्नी राजेश पटेल की परिस्थितियों में मौत मामला सामने का आया है। मृतका के भाई मोटी टिंबी निवासी राकेश कटारा ने बहन के पति राजेश पटेल और सास देवी, ससुर मोहनलाल सहित ससुराल वालों पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है।