पानीपत: पानीपत रिफाइनरी में जबरन घुसे दो गिरफ्तार, 7 आरोपियों ने मिलकर दिया वारदात को अंजाम, एक डोगा बंदूक बरामद
पानीपत जिले की रिफाइनरी के मार्केटिंग परिसर में हथियारों से लैस होकर जबरन घुसने व कार्य में बाधा डालने के मामले में और दो आरोपियों को सीआईए वन पुलिस ने सोमवार शाम को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सोनीपत के खरखौदा के ओमबीर व करनाल के मूनक गांव के जगजीत के रूप में हुई है।