वारिसलीगंज: कुंती नगर के मैदान में प्रधानमंत्री से वारसलीगंज विधायक की हुई मुलाकात, विधायक ने जीत का दिया विश्वास
वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से चार बार लगातार विधायक बनने वाली भारतीय जनता पार्टी के विधायक अरुणा देवी ने प्रधानमंत्री से बातचीत की है। और फिर से जीतने का दावा भी किया है। उन्हें जीतने का बधाई भी दिया है। खूब वीडियो वायरल हो रहा है। विधायक प्रतिनिधि ने 10:30 बजे जानकारी रविवार को दी है।