माडा: माडा क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं में क्षत्रिय कुलावंत संगठन ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, इलाज जारी
माडा क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में क्षत्रिय कुलावंत संगठन के सदस्यों ने मानवता की मिसाल पेश की। पहला हादसा खुटार चौकी के पास हुआ, जहां ऑटो पलटने से एक महिला घायल हो गई। सूचना मिलते ही बृजभूषण सिंह व गौरव सिंह गहरवार ने मौके पर पहुंचकर महिला को निजी वाहन से खुटार सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। दूसरा हादसा असनी (माड़ा) में हुआ।