गोविंदपुर: कालाडीह बस्ती में कुएं से मिला महिला का शव, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जियलगोढ़ा पंचायत के कालाडीह बस्ती में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक महिला का शव कुएं से बरामद किया गया. मृतका की पहचान शिखू देवी (पति- सोनू गोप) के रूप में की गई है। वह जियलगोढ़ा की रहने वाली थी और उसके पिता का नाम मधुसूदन गोप बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, शिखू देवी की शादी तीन वर्ष पहले सोनू गोप के साथ हुई थी।