नागौद: बमरुहिया गांव में नहर निर्माण पर रोक लगाने के लिए किसानों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Nagod, Satna | Nov 8, 2025 नर्मदा विकाश प्राधिकरण की देख रेख में इन दिनों नागौद विधान सभा क्षेत्र के गाव गाव में नहर की सखाओ का निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ हो चुका है।नागौद तहशील के बमरुहिया गाव के कृषक प्रारंभ से ही नहर की शाखा निर्माण का विरोध कर रहे है।किसानों का तर्क है कि नहर की शाखा बनने से बहुत से किसान भूमिहीन हो जाएगा जिसका 11 नंबर फार्म में उल्लेख कर चुके है।