मंदार महोत्सव सह बौंसी मेला के सांस्कृतिक कार्यक्रम में गुरुवार रात करीब 8 बजे मशहूर गायिका अनुराधा पौडवाल की पुत्री कविता पौडवाल ने मंदार महोत्सव में अपने गायकी से समा बांध दिया। एक से बढ़कर.एक बॉलीवुड गानों पर परफॉर्मेंस देकर समा बांध दिया। तू मेरी जिंदगी है..मन क्यों बहका आधी रात को.. गाना गा कर दर्शकों का मन मोह लिया। उनके साथ सावन सांवरे ने गाना गाया।