धमदाहा :- धमदाहा एसडीएम अनुपम ने भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों में संचालित किसान पंजीकरण शिविरों का निरीक्षण कर पंजीकरण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य किसानों के पंजीकरण की प्रक्रिया को पारदर्शी, सुचारु एवं समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराना था, ताकि अधिक से अधिक किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।