बहराइच: कलेक्ट्रेट परिसर में होमगार्ड जवानों ने किया प्रदर्शन, निष्पक्ष जांच की मांग, 1 फरवरी से कार्यबहिष्कार की चेतावनी
बहराइच जिले की महसी तहसील में तैनात होमगार्डों ने उपजिलाधिकारी पर अभद्रता का आरोप लगाया है। होमगार्डों ने चेतावनी दी है कि यदि उपजिलाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो 1 फरवरी से कार्य बहिष्कार शुरू कर देंगे। यह मामला एक प्रारंभिक जांच में उपजिलाधिकारी को क्लीन चिट मिलने के बाद सामने आया है। शुक्रवार को ज्ञापन एडीएम को सौप कर निष्पक्ष जांच की मांग की है।