बरहेट: गिल्हा गांव में दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों ने बरहेट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई
गुरुवार को गिल्हा गांव के उर्मिला देवी ने बरहेट थाना में आवेदन देकर गांव के ही लखींद्र मंडल अर्पणा देवी सहित अन्य पर कांड 149/25 दर्ज कराई है वहीं इसी मामले में दूसरे पक्ष के अर्पणा देवी ने बरहेट थाना में आवेदन देकर उर्मिला देवी शंकर मंडल सहित अन्य को आरोपी बनाते हुए आवेदन दी है जिस पर कांड संख्या 150/ 25 दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।