बांसजोर: बांसजोर एवं जलडेगा की विभिन्न पंचायतों में गृह प्रवेश सहित कई कार्यक्रम आयोजित
बांसजोर एवं जलडेगा में बुधवार को कई कार्यक्रमो का आयोजन किया गया,इस दौरान बांसजोर के उरते , तरगा, कोमबाकेरा तथा बांसजोर पंचायतों में दर्जनों पीएम एवं अबुआ आवास लाभुकों को गृह प्रवेश कराना गया,साथ ही आवास संकल्प एवं शपथ समारोह का आयोजन किया गया, साथ ही नये आवास लाभुकों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया,इस दौरान बीडीओ एमानुएल जयबिरस लकड़ा, सम्बंधित पंचायत के ।