छपरा सदर अनुमण्डल अंतर्गत रिविलगंज थाना क्षेत्र दिलीयारहीमपुर चारागाह दियारा में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.घायलों की पहचान अजायबगंज गांव निवासी अंशु राय, कृष्णा राय और तेजु राय के रूप में हुई है.अंशु राय को पेट में, कृष्णा राय को हाथ में गोली लगी है, जबकि तेजु राय के घायल होने की भी पुष्टि हुई है............