आष्टा: कृषि उपज मंडी में भारतीय किसान संघ आष्टा की मासिक बैठक आयोजित, नीलामी शीघ्र शुरू करने की मांग
Ashta, Sehore | Dec 2, 2025 आज मंगलवार दोपहर 1:00 बजे भारती किसान संघ आष्टा की मासिक बैठक कृषि उपज मंडी के बैठक कक्ष में आयोजित की गई जिसमें सर्वप्रथम तहसीलदार अध्यक्ष ने ध्वज लगाया तत्पश्चात कार्यक्रम में पधारे मध्य भारत प्रांत संगठन के मंत्री सम्माननीय भाई साहब भरत जी पटेल द्वारा दीप प्रज्वलन कर एवं जिला अध्यक्ष और समस्त जिला और तहसील के कार्यकर्ता द्वारा।