बैतूल: खेड़ी सांवलीगढ़ के आसपास के गांवों में चोरों का आतंक, कृषि उपकरण चुराए, पुलिस में शिकायत
Betul, Betul | Nov 25, 2025 बैतूल कोतवाली के अंतर्गत वाली खेड़ी चौकी के आसपास के ग्रामों में इन दोनों चोरों का आतंक फैला हुआ है आसपास के खेतों से केवल स्टार व अन्य कृषि उपकरण चोरों के द्वारा चुरा लिए जा रहे हैं जिससे किसान बहुत परेशान है जिसकी शिकायत खेड़ी चौकी में मंगलवार दोपहर 2:00 बजे की गई।