अलीपुर: केशवपुरम थाना चोरी कांड का पर्दाफाश, स्पेशल स्टाफ/NWD ने गहनों के साथ शातिर चोर को दबोचा
केशवपुरम थाना चोरी कांड का पर्दाफाश, स्पेशल स्टाफ/NWD ने गहनों संग शातिर चोर को दबोचा दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ/NWD टीम ने थाना केशवपुरम क्षेत्र में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 05 सोने के सेट, 01 डायमंड सेट और वारदात में इस्तेमाल की गई 01 स्कूटी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी