हापुड़: SP ने थाना पिलखुआ व सिंभावली में तैनात 4 उपनिरीक्षक और 3 कांस्टेबल को जनता से दुर्व्यवहार करने पर किया लाइन हाजिर
Hapur, Hapur | Sep 16, 2025 हापुड़ में थाना पिलखुआ और थाना सिंभावली में तैनात 4 उपनिरीक्षक व 3 कांस्टेबल को हापुड़ एसपी ने जनता से दुर्व्यवहार और कार्य में लापरवाही बरतने पर लाइन हाजिर किया है हापुड़ एसपी को लगातार सभी की शिकायतें मिल रही थी और कार्य में लापरवाही भी इन पुलिसकर्मियों द्वारा बरती जा रही थी जिसके बाद हापुड़ एसपी ने कार्रवाई की है।