कैलारस थाना के ग्राम रिठोनिया स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास दो दुकानों में बीती रात अज्ञात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना 6 जनवरी अल सुबह दुकानदार जब दुकान खोलने आए तो उन्हें ताले चटके मिले इसके बाद पुलिस बुलाकर देखा तो उसे दुकान में लगे CCTV का DVR भी गायब था। दुकानदारो के अनुसार लाखो का माल चोरी हुआ। दोपहर 12 आवेदन लेकर कार्रवाई शुरू की है।