बिसवां: रेउसा ब्लॉक परिसर में लगे विभिन्न किस्म के 8 पेड़ों की नीलामी में मिली ₹1,20,217 की बिक्री
Biswan, Sitapur | Sep 15, 2025 रेउसा विकास खंड परिसर में हो रहे मॉडल तालाब के सुंदरी कारण के कार्य के अंतर्गत सोमवार को 8 हरे पेड़ों को नीलामी की गई। ब्लॉक कार्यालय के सभागार में आयोजित इस नीलामी में एडीओ पंचायत ओमेंद्र पाल, ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद कुमार यादव, वन विभाग के डिप्टी रेंजर आदित्य सिंह, हिमांशु वर्मा की मौजूदगी में एक लाख बीस हजार एक सौ सत्रह रुपए से बोली प्रारंभ हुई।