सरदारपुर: राजगढ़ मंडी में शनिवार को सोयाबीन की 2577 बोरी की आवक, भाव में दिखी तेजी
राजगढ़ की कृषि उपज मंडी में शनिवार को सोयाबीन सहित अन्य उपज कि बंपर आवक हुई है। मंडी में सोयाबीन की कुल 2577 बोरी की आवक हुई है। मंडी में सोयाबीन का भाव न्यूनतम ₹1901 प्रति क्विंटल तथा उच्चतम ₹5100 प्रति क्विंटल रहा। वही सोयाबीन का मॉडल भाव ₹3951 प्रति क्विंटल रहा।