ऊंचाहार: ऊंचाहार कोतवाली पहुंचे एएसपी ने हत्या के संबंध में की जा रही कार्रवाई को लेकर दिया बयान
ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव में दलित युवक हरिओम की पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।इसके अलावा पुलिस लगातार कार्यवाही को लेकर छापेमारी कर रही है।सोमवार की शाम कोतवाली पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बयान देते हुए बताया कि, घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।