एक प्रयास :- कार्तिक शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित बाल गृह ,मोरा की मिलक मुरादाबाद में स्थित संस्था द्वारा कल रात फ़ोन के माध्यम से अबगत करया गया की इस बाल गृह मैं क़रीब 18 बच्चे हैं ये बो बच्चे हैं जो अपने माँ बाप से बिछड़ गए हैं या किसी करण इनके माँ बाप इनसे दूर हैं ।जिनके पास इस टंड के मौसम में पुराने लिहाफ़ है जो फट चुके हैं बुरी हालत में है और आज बहुत टंड है अगर आपका ट्रस्ट कुछ मदद कर दे तो बच्चे जाड़े से बच सकते हैं ।इसकी जानकारी होने पर में तत्काल 18 लिहाफ लेकर बाल गृह में गया और बच्चों को एक एक लिफ़ाफ़ दिया और वच्चों को चाय ,जलेबी, ब्रेड खिलाए बच्चे बहुत खुश हो गए । मेरा छोटा सा प्रयास बच्चो के लिए ख़ुशी का माध्यम बन गया । प्रदीप सक्सेना ,एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट