नोहर: नोहर के किराना व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने विधायक अमित चाचाण को सौंपा ज्ञापन, यूजर टैक्स हटाने की मांग की
नोहर राज्य सरकार द्वारा लागू किये गये यूजर टैक्स के विरोध मे अनाज मंडी नोहर के किराना व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल विधायक अमित चाचाण से मिला और उन्हें ज्ञापन दिया। ज्ञापन मे बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा कृषि उपज मंडियों मे किराना का व्यापार करने वाले व्यापारियों का यूजर टैक्स लगा दिया गया है जो कि न्याय संगत नही है ज्ञापन मे मुख्यमंत्री से संज्ञान की