भीमपुर: चांदू संकूल में आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में 450 बच्चे हुए शामिल
Bhimpur, Betul | Nov 18, 2025 भीमपुर के चांदू संकूल में आयोजित ओलम्पियाड परिक्षा में 22 स्कूलों के कक्षा 1 से कक्षा आठवीं तक लगभग 450 बच्चे शामिल हुए। मिली जानकारी अनुसार आयोजित परिक्षा में बच्चों को जनर्लनालेज के प्रश्न पुछे गए। जिसे छात्रों ने आसानी से हल किए। वहीं शिक्षकों ने बताया कि इस परिक्षा से बच्चों का जनर्लनालेज बढ़ेगा। वहीं संकुल की ओर से सभी छात्रों को भोजन कराया गया।