नोहर: नोहर तहसील के गांव बड़बिराना में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष संचलन एवं विजयादशमी उत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक
नोहर बड़बिराना गांव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष संचलन एवं विजयादशमी उत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक सम्पन्न । कार्यक्रम की शुरुआत शस्त्र पूजन एवं भगवा ध्वज के आरोहण के साथ की गई।संचलन में स्वयंसेवकों ने गणवेश में अनुशासनबद्ध पंक्तियों में कदमताल करते हुए गाँव की मुख्य गलियों से भव्य शोभायात्रा निकाली। जगह-जगह पर ग्रामीणों ने पुष्प से स्वागत किया।