तमाड़ 1: राजस्व ग्राम तामराना में आदिवासी मुंडा समाज द्वारा घर बनाने का कार्य शुरू
आज सोमवार को राजस्व ग्राम तामराना, पंचायत लुंगटू थाना तमाड़ में सभी ग्रामीणों के सहयोग से एक घर बनाने का दौर शुरू हुआ । प्राप्त जानकारी के अनुसार आदिवासी मुंडा समाज में भी एक दूसरे को मदद करने का सिलसिला आदिपुर को से ही चलता आ रहा है जो आधुनिक युग में कुछ धीमी पड़ गई थी । एक दूसरे का मदद करने वर्तमान पीढ़ी अनजान है इसके महत्व को देखते हुए की मदद से एक गरीब स