लखीसराय: हलसी थाना पुलिस ने बहरामा एवं सेठना गांव से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लखीसराय कोर्ट में पेश किया
हलसी पुलिस ने दो जगहों से दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुरुवार की अपराह्न 2:30 बजे इस पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट लाया. बहरामा गांव से इसी गांव के रहने वाले प्रभाकर सिंह के पुत्र मोनू कुमार को पिस्तौल से लैस होकर मारपीट करने के एक मामले में गिरफ्तार किया है. इधर सेठना गांव से नशे की हालत में मारपीट करने के मामले में ब्रह्मदेव मांझी को गिरफ्तार किया गया.