आज़मगढ़: दीपावली पर्व पर DIG, SP, DM ने पूजा-अर्चना के बाद पटाखे छोड़े और मिठाई खिलाकर एक-दूसरे को कहा हैप्पी दीपावली
आजमगढ़ में दीपावली पर्व पर DIG सुनील कुमार सिंह,SP डॉ अनिल कुमार,डीएम रविंद्र कुमार सॉन्ग जनपद वासियों ने पटाखे छोड़े और मिठाइयां खिलाकर एक दूसरे को कहा हैप्पी दीपावली पूजन अर्चन के बाद देर शाम तक पटाखे छोड़ने का सिलसिला जारी रहा पूरा आसमान पटाखे की गूंज से गूंज रहा था हर किसी ने दीपावली त्यौहार को बड़े ही हर्षो उल्लास के साथ मनाया और कहा हैप्पी दीपावली