गुमला: सामने से आ रहे ट्रक को देखकर सीलम नदी में डूबी अनियंत्रित स्कार्पियो, एक की मौत
Gumla, Gumla | Oct 8, 2025 सिलम नदी में बुधवार की सुबह तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो गिर गया वहीं डूबने से लोहरदगा थाना क्षेत्र के तिगरा गांव निवासी 30 वर्षीय जुनैद अंसारी की मौत हो गई। उसके साथ स्कार्पियो चालक अब्दुल रशीद और शमशाद आलम किसी तरह बचकर बाहर निकल गए। घटना की जानकारी देते हुए अब्दुल राशिद ने बताया मंगलवार को तीनों जशपुर जिला के टीन टांगर गांव गए थे।