मड़िहान: मड़िहान थाना क्षेत्र के मझारी गांव के पास सड़क पर गिरा पेड़, आवागमन बाधित, लोगों ने हटवाने की की मांग
मड़िहान थाना क्षेत्र के कलवारी चौराहे से लगभग 2 किलोमीटर दूर मझारी गांव के पास सड़क की एक लेने पर पेड़ गिरने से आवागमन बाधित हो गया बुधवार की दोपहर 3:00 बजे पेड़ गिरने के कारण दो लेने की सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह बंद हो गया इससे वाहनों का आवागमन केवल एक ही दिन से हो पा रहा है जिससे यातायात बाधित हो गया स्थानीय निवासी अंकुर अश्वनी ने पेड़ हटवाने की मांग की।