गंगरार: सोनियाणा में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद सीपी जोशी और विधायक सुरेश धाकड़ की मौजूदगी में हुआ
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सोनियाणा द्वारा आयोजित 69 वीं जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (छात्र 17 वर्ग) के उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में सांसद सीपी जोशी विधायक सुरेश धाकड़ भी सम्मिलित हुए एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पन किया। खेल भावना, उत्साह और अनुशासन से भरे इस आयोजन में सभी प्रतिभागियों एवं आयोजकों को शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई दी।