ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र के टीकर पारगाना चौक में बुधवार को पातकोम दिशोम मांझी पारगाना महाल की और से स्व नकुल बेसरा की जयंती मनाया मनाई गई।इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय शामिल होकर स्व नकुल बेसरा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बुधवार शाम 6 बजे तक पुरस्कार वितरण किया गया।