बालाघाट: दो डीएफओ का भोपाल तबादला, एक बाघ के शव जलाने, तो दूसरी विधायक के कारण चर्चा में थीं
जिले में लंबे समय से विवादों और चर्चाओं के केंद्र मे रहे बालाघाट जिले के दोनो डीएफओ अधर गुप्ता और नेहा श्रीवास्तव का तबादला भोपाल कर दिया गया है। मध्यप्रदेश शासन के वन विभाग ने सोमवार को आदेश जारी करते हुए दोनों अधिकारियों को प्रशासनिक आधार पर तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर दिया। इस आदेश के तहत DFO नेहा श्रीवास्तव व उनके पति DFO अधर गुप्ता को भोपाल भेजा है।