ताल: क्षिप्रा उद्गम स्थल से संगम स्थल तक आयोजित जन जागरूकता यात्रा में विधायक मालवीय शामिल हुए
Tal, Ratlam | Nov 5, 2025 ग्राम खजुरी देवड़ा में कार्यकर्ताओं के साथ विधायक मालवीय ने बुधवार दोपहर एक बजे चंबल व मां क्षिप्रा के संगम तीर्थ सिपावरा महादेव पर यात्रा में पधारे पूज्य साधु-संतों का पुष्पमालाओं व साफा बांधकर अभिनंदन किया तथा बाबा महादेव एवं संगम तीर्थ के दर्शन कर जनकल्याण की मंगल कामना की।