धर्मशाला: इंडो-तिब्बत फ्रेंडशिप सोसाइटी तवांग इकाई के 22 सदस्यों को परम पावन दलाई लामा से मिला विशेष दर्शन
अरुणाचल प्रदेश के तवांग में इंडो-तिब्बत फ्रेंडशिप सोसाइटी, तवांग इकाई के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन सहित 22 सदस्यों को परम पावन 14वें दलाई लामा से विशेष दर्शान का सौभाग्य प्राप्त हुआ, सोसाइटी के चेयरमैन ने कुछ माह पूर्व तेनजिंगगांग तिब्बती बस्ती कार्यालय के माध्यम से यह अनुरोध भेजा था।