मांट: सुरीर पुलिस ने कराहरी नहर पुल के समीप अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
Mat, Mathura | Nov 9, 2025 आज रविवार सुबह दस बजे करीब सुरीर पुलिस क्षेत्र में अधिकारियों के आदेश पर गश्त पर थी,तभी मुखबिर से सूचना मिलने पर कराहरी नहर पुल के समीप एक व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली गयी,तो उसके पास से एक अवैध तमंचा और दो कारतूस बरामद हुए।युवक ने अपना नाम योगेश निवासी ढोकला बास बताया।