मानपुर: ग्राम नौगाँव निवासी महिला से समय लाल ने की मारपीट, मानपुर थाने में मामला दर्ज
Manpur, Umaria | Nov 20, 2025 ग्राम नौगाँव निवासी महिला प्रीति बैगा पति समय लाल बैगा उम्र 32 वर्ष बंधातोला निवासी के साथ मामूली विवाद पर गांव के ही समय लाल वैगा पिता हर्त्ता बैगा उम्र 30 साल ने जमकर मार पीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चोट पहुंचाया है जिससे पीड़ित की शिकायत पर मानपुर थाने में अपराध कर 307 पर मामला दर्ज किया गया है।