उरई: ग्राम गोरन में नहर का पानी न पहुंचने से ग्रामीणों की फसल हो रही नष्ट, ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई
Orai, Jalaun | Sep 16, 2025 मंगलवार की दोपहर 1:00 बजे उरई के जिलाधिकारी कार्यालय से जानकारी प्राप्त हुई, जिलाधिकारी कार्यालय में ग्राम गोरन के ग्रामीणों ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनके गांव में नहर का पानी नहीं पहुंच रहा जिससे खेतों में लगी फसल नष्ट होने की कगार पर आ गई जिसके चलते उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की शिकायत की और न्याय की गुहार लगाइए है।