भलदम चट्टी गांव में बिल्ली ने एक 12 वर्षीय छात्र देव कुमार गोप पर हमला कर दिया। हमले में छात्र का हाथ जख्मी हो गया। परिजन सोमवार की अपराह्न उसे सदर अस्पताल लेकर आए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक घर के आंगन के पुआल के गांज में एक बिल्ली ने बच्चों को जन्म दिया है कुछ बच्चे खेलते खेलते वहां पहुंचे और सुंदर-सुंदर बिल्ली के बच्चे को छूने लगे। तभी बिल्ली ने हमला किया