रामनगर: कोतवाली पुलिस ने भवानीगंज समेत अन्य स्थानों पर सत्यापन अभियान चलाकर किए चालान, वसूला संयोजन शुल्क
रामनगर मे कोतवाली पुलिस द्वारा नैनीताल जिले के एसएसपी के आदेश के अनुपालन मे सत्यापन अभियान चलाया गया है। सीओ सुमित पांडे ने दिन रविवार को 4 बजे बताया रानीखेत रोड और भवानीगंज अन्य क्षेत्रो मे सत्यापन अभियान चला गया है। उन्होंने कहा किराएदार,फड़ फेरी व ठेले वाले आदि लोगो को चैक किया गया, जिनके खिलाफ चालान करके 12500 रूपये का संयोजन शुल्क भी वसुला है।