कसडोल: कोट के ग्रामीणों द्वारा किए गए चक्काजाम मामले पर SDM ने आगामी कार्यवाही पर सहानुभूति पूर्वक विचार के लिए लिखित पत्र दिए
शुक्रवार को कसडोल समीपस्थ ग्राम कोट के ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में सामूहिक गिरफ्तारी देने के लिए निकले थे जिसे कसडोल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ने ग्राम गोरधा में रोकर समझाइश दिया गया, प्रशासन के समझाइश के बाद ग्रामीण वापस लौट गए इस पर कसडोल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और थाना प्रभारी के द्वारा लिखित में ग्रामीणों को एक पत्र में सिल सिंगनेचर करके